ETV Bharat / state

हरदोई: नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों को रखा जाएगा क्वारंटाइन - कोरोना वायरस लक्षण

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी के चलते हरदोई जिले में नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

हरदोई ताजा समाचार
हरदोई में नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों को रखा जाएगा क्वारंटाइन
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:11 PM IST

हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और नोएडा में फंसे हुए लोगों को सरकार के आदेश पर वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में इन जगहों से लौट रहे लोगों को उनके गंतव्य तक भिजवाया जा रहा है. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि इनमें से कोई कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है. लिहाजा सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है और उन्हें चिकित्सक 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं.

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और नोएडा में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. जिसके बाद फंसे हुए लोगों को वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में बड़े पैमाने पर हरदोई जिले में लोगों की आमद शुरू हो गई है.

वहीं स्वास्थ्य महकमे की मानें तो सभी को 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी गई है. यही नहीं जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बाहर से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन रहने के लिए ग्राम प्रधानों और संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 72

इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जो लोग नोएडा और गाजियाबाद से लौट रहे हैं, उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है. साथ ही चिकित्सक उन्हें क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों को सामुदायिक भवन और गांव के प्राथमिक विद्यालयों में रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा. वहीं अगर किसी की हालत बिगड़ती है तो वह इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और नोएडा में फंसे हुए लोगों को सरकार के आदेश पर वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में इन जगहों से लौट रहे लोगों को उनके गंतव्य तक भिजवाया जा रहा है. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि इनमें से कोई कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है. लिहाजा सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है और उन्हें चिकित्सक 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं.

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और नोएडा में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. जिसके बाद फंसे हुए लोगों को वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में बड़े पैमाने पर हरदोई जिले में लोगों की आमद शुरू हो गई है.

वहीं स्वास्थ्य महकमे की मानें तो सभी को 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी गई है. यही नहीं जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बाहर से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन रहने के लिए ग्राम प्रधानों और संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 72

इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जो लोग नोएडा और गाजियाबाद से लौट रहे हैं, उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है. साथ ही चिकित्सक उन्हें क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों को सामुदायिक भवन और गांव के प्राथमिक विद्यालयों में रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा. वहीं अगर किसी की हालत बिगड़ती है तो वह इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.