हरदोई: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिले में CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना विरोध जताते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं. विरोध दर्ज कराने लोग मदरसे में इकट्ठा हुए और उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से CAA को वापस लेने की मांग की है.
मुस्लिम समुदाय ने CAA को लेकर जताई नाराजगी
- हरदोई जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सांडी कस्बे से सामने आई हैं.
- यहां रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बे में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नाराजगी जताई.
- इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग अनस बिन मालिक मदरसे में इकट्ठा हुए और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
- इस मौके पर किसी भी घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
- ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों ने मांग की है कि नागरिकता संशोधन कानून उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करता है.
- लिहाजा उनकी मांग है कि इस कानून को खत्म किया जाए या सरकार इसे वापस ले.