हरदोई: अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे परिवार का एक जत्था ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे एक बुजुर्ग सास की कटकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत
- यह हादसा हरदोई जिले के सण्डीला रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
- परिवार के लोग अयोध्या से दर्शन करके घर की ओर लौट रहे थे.
- रात होने की वजह से सभी लोग सण्डीला स्टेशन पर ही रुक गए थे.
- सुबह होते ही परिवार के लोग रेलवे ट्रैक के किनारे से होते हुए बस पकड़ने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सास-बहू की मौत, युवक की हालत गंभीर
- रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला बृह्मादेवी की मौके पर ही मौत हो गई.
- इस घटना में एक महिला रामकली भी गम्भीर रूप से घायल हो गई है.
- घायल हुई महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.