हरदोई: जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हाईवे से दोनों ट्रकों को हटवा दिया है. ट्रक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर इकनौरा गांव के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एक ट्रक वाराणसी से चोकर लेकर बरेली की ओर जा रहा था. ट्रक चालक सलीम की मौत हो गई, जोकि अमरोहा का रहने वाला था. परिचालक सलमान ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. दूसरा ट्रक खाली बारदाना लेकर उसीपुर से माधौगंज धान मंडी जा रहा था. हाईवे से क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हटवाया गया है. घायल नबी हसन को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर खड़े किए सवाल, भाजपा ने दिया करारा जवाब
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण बिशेन ने बताया कि कटरा बिल्हौर हाईवे पर हरपालपुर थाना इलाके में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है. एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.