ETV Bharat / state

चरमरा गई हरदोई जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस नहीं ठेले पर लाए जा रहे हैं मरीज - hardoi district hospital

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में मरीजों को जिला अस्पताल स्ट्रैचर से न ले जाकर ठेले से ले जाया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ठेले से मरीजों को ले जा रहे अस्पताल.
ठेले से मरीजों को ले जा रहे अस्पताल.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:44 AM IST

हरदोई: जिले में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. मरीज स्ट्रेचर और एंबुलेंस से न पहुंचकर ठेले से जिला अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें ठेले से अपने मरीजों को लेकर तीमारदार जिला अस्पताल और इमरजेंसी वार्ड पहुंच रहे हैं. इन वीडियो के सामने आने के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ठेले से मरीजों को ले जा रहे अस्पताल.

ठेले से मरीज ले जाए जा रहे अस्पताल
जिले में तीमारदार ठेले से अपने मरीजों को जिला अस्पताल ले जा रहे हैं. लोग स्ट्रेचर और एंबुलेंस से अपने मरीजों को न ले जाकर ठेले से जिला अस्पताल ले जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग की संवेदनहीनता का वीडियो को बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अफसरों ने मामले की जांच और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. सीएमओ ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कर्मचारी को किया गया था बर्खास्त
कुछ दिन पूर्व स्ट्रेचर न मिलने की वजह से हेल्पडेस्क के कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था, जिसका मामला अभी न्यायालय में लंबित है. लिहाजा वहां पर किसी को तैनात नहीं किया जा सका है. हेल्प डेस्क में कर्मचारी की तैनाती के लिए निदेशक को पत्र लिखकर भेजा गया है.

इस मामले में सीएमओ डॉक्टर एसके रावत ने बताया कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें ठेले पर मरीज दिख रहे हैं. इस मामले में जांच कराई जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा- महिला संबंधित शिकायतों में आई कमी

हरदोई: जिले में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. मरीज स्ट्रेचर और एंबुलेंस से न पहुंचकर ठेले से जिला अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें ठेले से अपने मरीजों को लेकर तीमारदार जिला अस्पताल और इमरजेंसी वार्ड पहुंच रहे हैं. इन वीडियो के सामने आने के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ठेले से मरीजों को ले जा रहे अस्पताल.

ठेले से मरीज ले जाए जा रहे अस्पताल
जिले में तीमारदार ठेले से अपने मरीजों को जिला अस्पताल ले जा रहे हैं. लोग स्ट्रेचर और एंबुलेंस से अपने मरीजों को न ले जाकर ठेले से जिला अस्पताल ले जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग की संवेदनहीनता का वीडियो को बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अफसरों ने मामले की जांच और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. सीएमओ ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कर्मचारी को किया गया था बर्खास्त
कुछ दिन पूर्व स्ट्रेचर न मिलने की वजह से हेल्पडेस्क के कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था, जिसका मामला अभी न्यायालय में लंबित है. लिहाजा वहां पर किसी को तैनात नहीं किया जा सका है. हेल्प डेस्क में कर्मचारी की तैनाती के लिए निदेशक को पत्र लिखकर भेजा गया है.

इस मामले में सीएमओ डॉक्टर एसके रावत ने बताया कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें ठेले पर मरीज दिख रहे हैं. इस मामले में जांच कराई जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा- महिला संबंधित शिकायतों में आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.