हरदोई : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार मीडिया पर प्रशासन की नजरें जमी हुई हैं. किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो, उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए भी रणनीतियां तैयार की गई हैं. मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी या आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई के लिए इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए एमसीएमसी (मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मोनिटरिंग कमेटी) का गठन किया गया है.
सूचना अधिकारी रखेंगे मीडिया पर नजर
- मीडिया और सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए (मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी) का गठन किया गया है.
- छह से सात लोगों की एक टीम 24 घंटे टीवी, इंटरनेट पर नजर बनाए रखती है.
- किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता प्रतीत हो, उसे ट्रैक कर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है.
- इसके लिए सूचना अधिकारी और उनकी टीम के साथ ही एफएसटी, एसएसडी की टीमें भी लगाई गई हैं.
- सोशल मीडिया पर आचार संहिता के तमाम मामले ट्रैक किए गए हैं. कार्रवाई के रूप में इसमें लिप्त लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
- वहीं आचार संहिता के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
एमसीएमसी के साथ ही पोल डे वाले दिन एक अन्य सेल ईएमएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल) का गठन भी किया गया है. इसके लिए डीडीएजी को नोडल नियुक्त किया जा चुका है. इसके माध्यम से होने वाली चुनावी जनसभाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करके अन्य मीडिया के स्रोतों जैसे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. अचार संहिता उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
-संजय कुमार सिंह एडीएम हरदोई