हरदोई: जनपद में दहेज हत्या का एक ताजा मामला सामने आया है. जिले के कोतवाली शहर इलाके में वैटगंज मोहल्ले में रहने वाले सुमित गुप्ता की पत्नी संध्या गुप्ता का शव फांसी पर लटकता मिला. मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज के खातिर मारपीट कर हत्या करने और शव को फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव
- यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के वैठगंज मोहल्ले का है.
- सुमित गुप्ता की पत्नी संध्या गुप्ता (22) का शव घर में फांसी पर लटकता मिला.
- वारदात के बाद पति और जेठ, जेठानी मौके से फरार हो गए.
- आसपास के लोगों ने मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी.
- मृतका के भाई ने बताया कि बहन की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सुमित गुप्ता के साथ की थी.
- शादी के बाद से ही उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा.
- मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति सुमित, मृतका के जेठ और जेठानी समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - श्रावस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत हुई है. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
- ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक