हरदोई: जिले में तीन ट्रकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. हादसा हरदोई-लखनऊ हाईवे पर ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
जाने पूरा मामला
- मामला थाना बघौली इलाके के गोपी पुरवा के पास का है.
- हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन ट्रक आपस में भिड़ गए.
- जानकारी के मुताबिक हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ.
- हादसे में शहर कोतवाली इलाके के टिंकू की मौत हो गई.
- ट्रक में बैठे दो लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त हुए तीनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार डीसीएम ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौत
थाना बघौली इलाके में ओवरटेक करने के प्रयास में तीन ट्रक टकरा गए. जिसमें एक क्लीनर की मौत हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाही कराई जाएगी.
- ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई