ETV Bharat / state

हरदोई: प्राइवेट कंपनी से मदद न मिलने पर बेघर महाराष्ट्र के मजदूरों को प्रशासन ने कराया क्वारेंटाइन - हरदोई में फंसे मजदूर को किया गया क्वारेंटाइन

हरदोई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले महाराष्ट्र के मजदूरों के पास कोई ठिकाना नहीं था. लॉकडाउन के दौरान उन्हें रहने के लिए कमरा भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में पुलिस ने उन्हे क्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट किया है और निजि कंपनी पर कार्रवाई की बात कही है.

hardoi
हरदोई
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:56 PM IST

हरदोई: जिले में एक निजी कंपनी में कार्यरत महाराष्ट्र के मजदूरों की मदद करने के लिए कंपनी ने मना कर दिया, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन मजदूरों ने जिले में किराए पर मकान खोजने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी इन्हे रहने की जगह नहीं दी. खुले आसमान के नीचे रह रहे इन मजदूरों की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.

thumbnail raw
thumbnail raw

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है. साथ ही उनके खाने-पीने का प्रबंध भी किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्वारेंटाइन किए गए ये मजदूर एक प्रइवेट कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद काम-काज ठप होने के बाद इनके पास न रहने की जगह थी न खाने के लिए खाना. ऐसे में ये लोग आस पास के इलाकों में कमरा तलाश रहे थे. ये कुल छह मजदूर हैं. इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है, जहां इन्हे खाना भी मिला और स्वास्थ्य चेकअप भी हुआ.

hardoi
फाइल फोटो.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कंपनी से मदद न मिलने पर महाराष्ट्र के रहने वाले 6 मजदूर परेशान थे. उन्होंने मोहल्ले में किराए पर मकान की तलाश की, लेकिन उन्हें मकान नहीं मिला. यह लोग बाहर रह रहे थे. सूचना पर इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया है. साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

हरदोई: जिले में एक निजी कंपनी में कार्यरत महाराष्ट्र के मजदूरों की मदद करने के लिए कंपनी ने मना कर दिया, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन मजदूरों ने जिले में किराए पर मकान खोजने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी इन्हे रहने की जगह नहीं दी. खुले आसमान के नीचे रह रहे इन मजदूरों की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.

thumbnail raw
thumbnail raw

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है. साथ ही उनके खाने-पीने का प्रबंध भी किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्वारेंटाइन किए गए ये मजदूर एक प्रइवेट कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद काम-काज ठप होने के बाद इनके पास न रहने की जगह थी न खाने के लिए खाना. ऐसे में ये लोग आस पास के इलाकों में कमरा तलाश रहे थे. ये कुल छह मजदूर हैं. इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है, जहां इन्हे खाना भी मिला और स्वास्थ्य चेकअप भी हुआ.

hardoi
फाइल फोटो.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कंपनी से मदद न मिलने पर महाराष्ट्र के रहने वाले 6 मजदूर परेशान थे. उन्होंने मोहल्ले में किराए पर मकान की तलाश की, लेकिन उन्हें मकान नहीं मिला. यह लोग बाहर रह रहे थे. सूचना पर इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया है. साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.