हरदोई: जिले में एक निजी कंपनी में कार्यरत महाराष्ट्र के मजदूरों की मदद करने के लिए कंपनी ने मना कर दिया, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन मजदूरों ने जिले में किराए पर मकान खोजने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी इन्हे रहने की जगह नहीं दी. खुले आसमान के नीचे रह रहे इन मजदूरों की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है. साथ ही उनके खाने-पीने का प्रबंध भी किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्वारेंटाइन किए गए ये मजदूर एक प्रइवेट कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद काम-काज ठप होने के बाद इनके पास न रहने की जगह थी न खाने के लिए खाना. ऐसे में ये लोग आस पास के इलाकों में कमरा तलाश रहे थे. ये कुल छह मजदूर हैं. इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है, जहां इन्हे खाना भी मिला और स्वास्थ्य चेकअप भी हुआ.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कंपनी से मदद न मिलने पर महाराष्ट्र के रहने वाले 6 मजदूर परेशान थे. उन्होंने मोहल्ले में किराए पर मकान की तलाश की, लेकिन उन्हें मकान नहीं मिला. यह लोग बाहर रह रहे थे. सूचना पर इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया है. साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.