हरदोई: जिले में आयकर विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ सागर कोचिंग क्लासेस पर अचानक छापेमारी की. अचानक हुई आयकर विभाग की छापेमारी से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मचा गया. आयकर विभाग के अफसर मौके पर दस्तावेजों को खंगालने में लगे हैं.
टैक्स चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग का छापा-
- आयकर विभाग को कोचिंग संचालकों से टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी.
- शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सागर कोचिंग क्लासेस पर छापेमारी की.
- आयकर विभाग की छापेमारी से जिले के सभी कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया है.
- मौके पर कोचिंग संचालक अरुण सागर कश्यप और दीपक कश्यप से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
- आयकर विभाग के अफसर बारीकी से कागजों की जांच पड़ताल करने में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें:- एनसीसी कैडेट की मदद से महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म
आयकर विभाग की टीम ने सागर कोचिंग क्लासेस में छापेमारी की है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाहर पुलिस मौजूद है और आयकर विभाग के अफसर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई