हरदोई: जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही देसी शराब से भरे ट्रक को एसटीएफ और पुलिस की टीम ने बरामद किया है.
बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
जिले में गुरुवार को लखनऊ एसटीएफ और हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने कटरा बिल्हौर हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 910 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपये है. शराब को ट्रक में भरकर हरियाणा से तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस गैर प्रांत की शराब तस्करी के इस रैकेट का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हरदोई का जिला महिला अस्पताल, बीमरियों का घर
देसी शराब को हरियाणा से बिहार के लिए तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. एसटीएफ के सहयोग से हरियाणा निर्मित देसी शराब से भरे ट्रक को बरामद किया गया है. ट्रक से 910 पेटी देसी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये है. फिलहाल एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक