हरदोई: जिले में दो भाइयों के बीच हुए विवाद को निपटाने हंड्रेड डायल की टीम पहुंची थी. इस दौरान हेड कांस्टेबल की एक भाई ने कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हेड कांस्टेबल को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
- मामला जिले के थाना माधौगंज इलाके के बरगदिया पुरवा गांव का है.
- मनोज पुत्र लोचन शराब पीकर अपने घर पहुंचा था.
- बड़े भाई नीरज ने विरोध किया तो दोनों के बीच नोकझोंक हो गई.
- नीरज ने मनोज को घर से बाहर निकाल दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.
- मनोज ने मामले की सूचना यूपी 100 पुलिस को दी.
- हेड कांस्टेबल राज बहादुर कुशवाहा, महिला सिपाही प्रियंका शरद मौके पर पहुंचे.
- पुलिस को देखकर नीरज ने हेड कांस्टेबल को कमरे में बंद कर लिया और लाठी-डंडों से पीटा.
- अन्य साथियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पुलिस पहुंची और हेड कांस्टेबल को छुड़वाया.
यह भी पढ़ें: कबाड़ से जुगाड़ में बनाई अद्भुत कलाकृतियां, दंग रह गए देखने वाले
दो भाइयों के विवाद के मामले में डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस विवाद को निपटाने गई थी. इस दौरान एक भाई ने हेडकांस्टेबल पर हमला कर दिया. इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक