हरदोईः मामला जिले के थाना अतरौली इलाके के लालपुर गांव का है. दरअसल लालपुर गांव के रहने वाले साहिबू (65) खेती बाड़ी का काम करते थे. उनके साथ उनका परिवार भी रहता है. विगत दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास की किश्त के बाद घर में निर्माण कार्य चल रहा था. वृद्ध साहिबू घर में कुछ जगह छोड़ कर निर्माण कार्य की बात कर रहे थे. गुरुवार देर रात साहिबू का उनकी बहू घुन्ना पत्नी पप्पू के साथ इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. निर्माण कार्य को लेकर हुई कहासुनी के बाद वृद्ध अपनी बहू घुन्ना को अपशब्द कहने लगे, जिसके बाद मां के खिलाफ अपशब्द कहने से गुस्साए पोते वीरेंद्र ने फावड़ा उठाकर साहिबू के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी पोते को लिया हिरासत में
वृद्ध की मौत के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दादा की हत्या के आरोपी पोते को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि थाना अतरौली क्षेत्र के लालपुर गांव में मां के साथ वाद-विवाद के बीच पोते ने दादा के सिर पर फावड़ा मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसको लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया और पोते को हिरासत में लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.