ETV Bharat / state

हरदोईः छठवीं की छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच - Sketch of dm hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक छठी कक्षा की छात्रा ने जिलाधिकारी का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. छात्रा की प्रतिभा देख डीएम आश्चर्यचकित रह गए. इस दौरान डीएम ने छात्रा की जमकर तारीफ की.

छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 5:34 PM IST

हरदोईः सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा ने डीएम का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. इस दौरान छात्रा की प्रतिभा देखकर डीएम भी आश्चर्यचकित रह गए. दरअसल छात्रा को बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था. जिलाधिकारी ने छात्रा की जमकर तारीफ करने के साथ ही कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है, जो भविष्य में बड़े आयाम गढ़ सकती हैं.

छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच.

छात्रा ने बनाया हूबहू स्केचः

  • शहर के रफी अहमद चौराहे की रहने वाली है शिवन्या गुप्ता.
  • सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 की है छात्रा शिवन्या.
  • 11 वर्षीय छात्रा को बचपन से स्केचिंग करने का शौक है.
  • पेंसिल से जिलाधिकारी का हूबहू स्केच बनाकर शिवन्या ने उन्हें गिफ्ट किया.

हरदोईः सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा ने डीएम का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. इस दौरान छात्रा की प्रतिभा देखकर डीएम भी आश्चर्यचकित रह गए. दरअसल छात्रा को बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था. जिलाधिकारी ने छात्रा की जमकर तारीफ करने के साथ ही कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है, जो भविष्य में बड़े आयाम गढ़ सकती हैं.

छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच.

छात्रा ने बनाया हूबहू स्केचः

  • शहर के रफी अहमद चौराहे की रहने वाली है शिवन्या गुप्ता.
  • सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 की है छात्रा शिवन्या.
  • 11 वर्षीय छात्रा को बचपन से स्केचिंग करने का शौक है.
  • पेंसिल से जिलाधिकारी का हूबहू स्केच बनाकर शिवन्या ने उन्हें गिफ्ट किया.
Intro:स्लग--हरदोई में छठी की छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच बालिका की प्रतिभा देख डीएम रह गए दंग की जमकर तारीफ

एंकर--यूपी के हरदोई में छठी क्लास की छात्रा ने डीएम का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया इस मौके पर छात्रा की प्रतिभा देखकर डीएम भी आश्चर्यचकित रह गए दरअसल छात्रा को बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था और उसने जिलाधिकारी का हूबहू स्केच बनाकर उन्हें गिफ्ट किया जिसके बाद छात्रा की प्रतिभा को देखकर जिलाधिकारी ने उसकी जमकर तारीफ की साथ ही कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है जो भविष्य में है बड़े आयाम गढ़ सकती हैं।


Body:vo-- जिलाधिकारी पुलकित खरे को उनका पेंसिल स्केच बनाकर गिफ्ट करती यह है शिवन्या गुप्ता जो सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छठी क्लास की छात्रा हैं और जिलाधिकारी पुलकित खरे से बेहद प्रभावित हैं। दरअसल शहर के रफी अहमद चौराहा के रहने वाले शिशिर गुप्ता की 11 वर्षीय बेटी शिवन्या को बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था सबसे पहले शिवन्या ने अपने परिवार के लोगों का स्केच बनाया इधर जिलाधिकारी पुलकित खरे से प्रभावित शिवन्या ने जब जिलाधिकारी की फोटो अखबारों में देखी तो शिवन्या के मन में आया कि क्यों ना जिलाधिकारी बनाया जाए और फिर क्या था शिवन्या ने अपने हुनर का जलवा दिखाया और जिलाधिकारी पुलकित खरे का हूबहू स्केच बनाकर उन्हें गिफ्ट किया छात्रा की प्रतिभा को देखते हुए जिलाधिकारी भी तंग रह गए उन्होंने बालिका की जमकर तारीफ की और साथ ही उसकी प्रतिभा को निखारने की बात कही।
बाइट-- पुलकित खरे जिलाधिकारी हरदोई
बाइट-- शिवन्या गुप्ता छात्रा


Conclusion:voc--इस मौके पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि छात्रा ने उनका स्केच बनाकर दिया है बहुत ही प्रतिभाशाली छात्रा है इसकी इस प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए ताकि ऐसी प्रतिभाएं नया आयाम गढ़ सकें और बेहतर से बेहतर आयाम हासिल कर सकें इसके लिए प्रशासन भी पूरी मदद करेगा और परिजनों से भी अपील की गई है कि छात्रा की प्रतिभा को निखारें।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.