ETV Bharat / state

हरदोई: अब सुबह 8 बजे से शाम 5 तक खुलेगी गल्ला मंडी

यूपी के हरदोई जिला प्रशासन ने किसानों की सहूलियत को देखते हुए आदेश जारी किए हैं. जिसके अंतर्गत गल्ला मंडी के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. मंडी अब सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोली जाएगी.

galla mandi
गल्ला मंडी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 6:12 AM IST

हरदोई: किसानों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन ने गल्ला मंडी के खोलने का समय बढ़ा दिया है. जिसके अंतर्गत अब गल्ला मंडी के खुलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए कर दिया गया है. जिससे दूर से आने वाले किसानों को भी इसका लाभ मिल सके.

किसानों की फसल कटाई लगभग पूरी हो चुकी है. जिसको बेचने को लेकर किसान चिंतित थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने गल्ला मंडी को खोले जाने के निर्देश जारी किए थे. जिसमें दोहर 2 बजे तक मंडी खोलने के लिए कहा गया था, लेकिन व्यापारियों ने इस समयावधि को कम बताया और दुकानें न खोलने की चेतावनी दी थी.

जिस पर व्यापारियों से वार्ता कर जिला प्रशासन ने इस अवधि को बढ़ा कर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर दिया है. जिससे कि मंडी खुलने से किसानों को उनका मेहनताना मिल सके और आर्थिक मंदी से भी न जूझें.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मंडी सचिव बब्लू लाल का कहना है कि कोरोना आपदा के दौरान मंडी को खोला जाना किसानों और व्यापारियों के लिए खतरे का सबब न बन जाए, इसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. मंडी व्यापारियों को शिफ्ट ए और बी में विभाजित कर दिया गया है. जिसमें सभी व्यापारी खरीद और बिक्री का काम करेंगे. एक दिन छोड़ कर दुकानों को खोला जाएगा.

मंडी में करीब साढ़े तीन सौ दुकाने हैं जिनमें से आधी एक दिन तो आधी दूसरे दिन खुलेंगी. जिससे कि यहां ज्यादा भीड़ न लगने पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

हरदोई: किसानों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन ने गल्ला मंडी के खोलने का समय बढ़ा दिया है. जिसके अंतर्गत अब गल्ला मंडी के खुलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए कर दिया गया है. जिससे दूर से आने वाले किसानों को भी इसका लाभ मिल सके.

किसानों की फसल कटाई लगभग पूरी हो चुकी है. जिसको बेचने को लेकर किसान चिंतित थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने गल्ला मंडी को खोले जाने के निर्देश जारी किए थे. जिसमें दोहर 2 बजे तक मंडी खोलने के लिए कहा गया था, लेकिन व्यापारियों ने इस समयावधि को कम बताया और दुकानें न खोलने की चेतावनी दी थी.

जिस पर व्यापारियों से वार्ता कर जिला प्रशासन ने इस अवधि को बढ़ा कर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर दिया है. जिससे कि मंडी खुलने से किसानों को उनका मेहनताना मिल सके और आर्थिक मंदी से भी न जूझें.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मंडी सचिव बब्लू लाल का कहना है कि कोरोना आपदा के दौरान मंडी को खोला जाना किसानों और व्यापारियों के लिए खतरे का सबब न बन जाए, इसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. मंडी व्यापारियों को शिफ्ट ए और बी में विभाजित कर दिया गया है. जिसमें सभी व्यापारी खरीद और बिक्री का काम करेंगे. एक दिन छोड़ कर दुकानों को खोला जाएगा.

मंडी में करीब साढ़े तीन सौ दुकाने हैं जिनमें से आधी एक दिन तो आधी दूसरे दिन खुलेंगी. जिससे कि यहां ज्यादा भीड़ न लगने पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.