ETV Bharat / state

हरदोई: ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जिले में ट्रिपल मर्डर के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश एक सप्ताह पूर्व हुई आश्रम में साधु उसके बेटे और साध्वी की हत्या का आरोपी था.

ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:51 AM IST

हरदोई: जिले में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जहां इस दौरान शरीफ नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश पर एक सप्ताह पूर्व आश्रम में साधु उसके बेटे और साध्वी की हत्या का आरोप है. इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में ही जेल जा चुके हैं, जबकि चौथा आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले की टड़ियावां थाना पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के आरोपी थाना सुरसा क्षेत्र के ढोलिया गांव के रहने वाले शातिर बदमाश शरीफ को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व टड़ियावां थाना इलाके के कुआंमऊ गांव में आश्रम में रहने वाले साधू हीरादास, उनके बेटे नेतराम और साध्वी मीरादास की आश्रम में सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक ट्रिपल मर्डर की इस वारदात में शरीफ भी शामिल था.

  • पुलिस मुठभेड़ में ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी गिरफ्तार.
  • एक सप्ताह पहले आश्रम में साधु, उसके बेटे और साध्वी की हत्या का था आरोपी.

इस मामले में हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि चौथा आरोपी शरीफ पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. सोमवार को इसकी टड़ियावा थाना इलाके में मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी की. सिकरोहरी पुलिया के पास बाइक सवार आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस के रोकने पर आरोपी ने भागते समय पुलिस पर फायर किया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रिपल मर्डर के आरोपी शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस के साथ ही एक बाइक बरामद की है.

टड़ियावा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व ट्रिपल मर्डर की वारदात हुई थी. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 36 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को जेल भेजा था. इस हत्याकांड में शामिल शरीफ नाम का आरोपी फरार चल रहा था. सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई, जिसके बाद उसने रोकने पर पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

हरदोई: जिले में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जहां इस दौरान शरीफ नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश पर एक सप्ताह पूर्व आश्रम में साधु उसके बेटे और साध्वी की हत्या का आरोप है. इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में ही जेल जा चुके हैं, जबकि चौथा आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले की टड़ियावां थाना पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के आरोपी थाना सुरसा क्षेत्र के ढोलिया गांव के रहने वाले शातिर बदमाश शरीफ को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व टड़ियावां थाना इलाके के कुआंमऊ गांव में आश्रम में रहने वाले साधू हीरादास, उनके बेटे नेतराम और साध्वी मीरादास की आश्रम में सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक ट्रिपल मर्डर की इस वारदात में शरीफ भी शामिल था.

  • पुलिस मुठभेड़ में ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी गिरफ्तार.
  • एक सप्ताह पहले आश्रम में साधु, उसके बेटे और साध्वी की हत्या का था आरोपी.

इस मामले में हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि चौथा आरोपी शरीफ पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. सोमवार को इसकी टड़ियावा थाना इलाके में मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी की. सिकरोहरी पुलिया के पास बाइक सवार आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस के रोकने पर आरोपी ने भागते समय पुलिस पर फायर किया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रिपल मर्डर के आरोपी शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस के साथ ही एक बाइक बरामद की है.

टड़ियावा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व ट्रिपल मर्डर की वारदात हुई थी. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 36 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को जेल भेजा था. इस हत्याकांड में शामिल शरीफ नाम का आरोपी फरार चल रहा था. सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई, जिसके बाद उसने रोकने पर पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.