ETV Bharat / state

हरदोईः श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला, लोगों ने यूं बचाई जान - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में चलती बस में अचानक आग लग गई. बस में बैठे श्रद्धालुओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है.

श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 5:35 PM IST

हरदोई. यूपी के हरदोई में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई. हालांकि किसी तरह भागकर यात्रियों ने अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है. घटना पाली थाना क्षेत्र की है.

श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला.

श्रद्धालुओं से भरी बस पाली से फर्रुखाबाद घटिया घाट जा रही थी. रास्ते में अचानक शॉर्ट-सर्किट से बस में आग लग गई. किसी तरह श्रद्धालुओं ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी. हालांकि जब तक फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

घटना पाली थाना क्षेत्र की है. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों को मौकै पर भेजा गया. सभी यात्रियों को बस से सकुशल उतार लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और यातायात चालू करवा दिया गया है.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक

हरदोई. यूपी के हरदोई में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई. हालांकि किसी तरह भागकर यात्रियों ने अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है. घटना पाली थाना क्षेत्र की है.

श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला.

श्रद्धालुओं से भरी बस पाली से फर्रुखाबाद घटिया घाट जा रही थी. रास्ते में अचानक शॉर्ट-सर्किट से बस में आग लग गई. किसी तरह श्रद्धालुओं ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी. हालांकि जब तक फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

घटना पाली थाना क्षेत्र की है. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों को मौकै पर भेजा गया. सभी यात्रियों को बस से सकुशल उतार लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और यातायात चालू करवा दिया गया है.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर-यूपी के हरदोई में अचानक चलती बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया दरअसल श्रद्धालुओं से भरी बस पाली से फर्रुखाबाद घटियाघाट जा रही थी जहां रास्ते में अचानक शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई किसी तरह श्रद्धालुओं ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई मामले की सूचना फायर बिग्रेड कर्मियों को दी गई लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पूरी बस जलकर खाक हो गई इस दौरान काफी देर तक दोनों ओर से आवागमन बाधित रहा डेढ़ घंटे तक बस जलती रही बस की आग बुझने के बाद आवागमन शुरू करवाया गया।Body:Vo--आग लगने का यह मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके का है दरअसल पाली से श्रद्धालुओं को लेकर एक निजी बस फर्रुखाबाद के घटिया घाट में मेले में कार्तिक मेला स्नान के लिए जा रही थी रास्ते में रूपापुर और पाली के बीच चलती बस में अचानक आग लग गई शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग से बस में अफरा-तफरी मच गई 50 से ऊपर सवार यात्रियों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई इस दौरान बस में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तो वहीं दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पूरी तरह बस जलकर खाक हो गई। आग लगने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा आखिरकार बस की आग बुझाने के बाद आवागमन शुरू कराया जा सका।
बाइट--त्रिगुण बिशेन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोईConclusion:Voc--इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि थाना पाली इलाके में चलती बस में आग लग गई थी जिसके बाद वहां से यात्रियों को बस से उतार लिया गया सभी यात्री सकुशल हैं फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों को भेजकर आग बुझाई गई है और यातायात का आवागमन चालू करवा दिया गया है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.