हरदोई: शुक्रवार की रात पशुओं से खेत को बचाने गए चाचा-भतीजी की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं इस मामले में शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
थाना कोतवाली देहात इलाके में पुलिस ने पेड़ा गांव के रहने वाले किसान रमेश और उनकी विवाहित भतीजी पूजा की मौत के मामले में गांव के ही आबिद अली, अफजाल और इब्राहिम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, बीती रात खेत में अन्ना पशु घुस जाने की वजह से किसान रमेश उनको भगाने गया था. जहां वह करंट लगने से झुलस गया. उसकी विवाहित भतीजी पूजा जब उसे बचाने पहुंची तो वह भी झुलस गई. बहन और चाचा को तड़पता देख भाई राजवीर भी उसे बचाने के लिए खेत के अंदर घुसा तो वह भी करंट लगने से झुलस गया.
अचानक बिजली चले जाने से ग्रामीणों की मदद से घायल राजवीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि रमेश और पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
आरोप है कि गांव के रहने वाले आबिद अली अपने खेत में सिंचाई करने के लिए रमेश के खेत से होते हुए अवैध रूप से ट्रांसफार्मर से कटिया डाल रखी थी.
इसे भी पढ़ें: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन
कोतवाली देहात इलाके में हुई चाचा-भतीजी की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक