हरदोई: जिले में मामूली बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक पक्ष की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: इन बच्चों का हुनर देखकर आप रह जाएंगे हैरान
भाई की पीटकर की हत्या
कोतवाली हरपालपुर इलाके के कैखाई गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश की हत्या उसके बड़े भाई ने ही कर दी. दरअसल राजेश अपने बटाईदार से खेत में चारा काट कर चारा रखने की बात कहकर सांडी बाजार गया था. इसी दौरान उसके बड़े भाई सूरजपाल का बेटा खेत में रखा राजेश का चारा अपने घर उठा ले गया.
बाजार से वापस लौटने पर बटाईदार ने राजेश को मामले की जानकारी दी. जिस पर राजेश सूरजपाल के घर उलाहना देने गया तो दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद सूरजपाल ने उसको लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर एंबुलेंस से राजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेजा गया.
सीएचसी से उसे लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही पुलिस परिजनों से तहरीर का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर लेकर जल्द ही हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार किया जाएगा.
चारे के विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई को पीट -पीटकर मरणासन्न कर दिया. इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हुई है. मामले में परिजनों से तहरीर लेकर हत्यारोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक