हरदोईः जिले के विकास भवन के बाहर कुछ लोगों ने रविवार सुबह एक शव पड़ा देखा. मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के शव शिनाख्त करने पर लाश की पहचान लघु सिंचाई विभाग के वरिष्ठ लिपिक धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला
- वरिष्ठ लिपिक का शव विकास भवन के बाहर एक अधिवक्ता के तख्त पर पड़ा मिला.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लिपिक के परिजन.
- वरिष्ठ लिपिक की पहचान धर्मेंद्र सिंह (50) के रूप में हुई है.
लघु सिंचाई विभाग के लिपिक का शव विकास भवन के बाहर मिला है. उनकी मौत कैसे हुई है, इसकी जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.
विजय कुमार राणा, सीओ सिटी, हरदोई