ETV Bharat / state

हरदोई: नगर पालिका अध्यक्ष के घर बीजेपी विधायक समर्थकों का हमला, पालिका अध्यक्ष समेत 25 हिरासत में

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 6:00 AM IST

नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा विधायक पुराने विवाद को लेकर आमने सामने आ गए. शुक्रवार रात विधायक समर्थकों ने हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष के घर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. पुलिस ने पालिका अध्यक्ष समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

नगर पालिका अध्यक्ष के घर बीजेपी विधायक समर्थकों का हमला.

हरदोई: शुक्रवार रात बीजेपी विधायक के समर्थकों ने एक दिन पहले हुए मामूली विवाद को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग भी हुई. घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा. मामला सत्तापक्ष के विधायक और नगरपालिका के चेयरमैन से जुड़ा हुआ होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

भाजपा विधायक नगर पालिका अध्यक्ष आमने सामने.


भाजपा विधायक नगर पालिका अध्यक्ष आमने सामने

  • हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके में भाजपा विधायक के समर्थकों ने नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर हमला बोला.
  • पालिका अध्यक्ष का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते रात में विधायक के साथियों ने उनके कार्यालय और घर पर अचानक से हमला बोल दिया.
  • हमले के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग भी हुई.
  • घटना में विधायक समर्थक पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है.
  • मामला चूंकि सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए.


पुलिस ने घटना के बाद मौके पर 25 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनमें नगर पालिका अध्यक्ष विशाल जायसवाल और उनके अधिकतर समर्थक बताए जाते हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद जांच करके कड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.


विवाद में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव की घटना के बाद तीन लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक को लखनऊ रेफर किया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

हरदोई: शुक्रवार रात बीजेपी विधायक के समर्थकों ने एक दिन पहले हुए मामूली विवाद को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग भी हुई. घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा. मामला सत्तापक्ष के विधायक और नगरपालिका के चेयरमैन से जुड़ा हुआ होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

भाजपा विधायक नगर पालिका अध्यक्ष आमने सामने.


भाजपा विधायक नगर पालिका अध्यक्ष आमने सामने

  • हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके में भाजपा विधायक के समर्थकों ने नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर हमला बोला.
  • पालिका अध्यक्ष का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते रात में विधायक के साथियों ने उनके कार्यालय और घर पर अचानक से हमला बोल दिया.
  • हमले के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग भी हुई.
  • घटना में विधायक समर्थक पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है.
  • मामला चूंकि सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए.


पुलिस ने घटना के बाद मौके पर 25 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनमें नगर पालिका अध्यक्ष विशाल जायसवाल और उनके अधिकतर समर्थक बताए जाते हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद जांच करके कड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.


विवाद में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव की घटना के बाद तीन लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक को लखनऊ रेफर किया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग--हरदोई में नगर पालिका अध्यक्ष के घर विधायक समर्थकों का मामूली विवाद में हमला दोनों पक्षों में ईंट पत्थर और फायरिंग में तीन घायल पालिका अध्यक्ष समेत 25 लोग पुलिस हिरासत में

एंकर-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार रात एक बीजेपी विधायक के समर्थकों ने 1 दिन पहले हुए मामूली विवाद को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले और फायरिंग भी हुई घटना में 3 लोग घायल हो गए जिनमें से एक को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा मामला सत्तापक्ष के विधायक और नगरपालिका के चेयरमैन से जुड़ा हुआ होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने फिलहाल 25 लोगों को शांतिभंग की आशंका में अपनी हिरासत में लिया है जिनमें नगर पालिका के अध्यक्ष भी शामिल हैं।


Body:vo--देर रात हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके में पुलिस की गश्त की वजह मल्लावां कस्बे के नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल और स्थानीय भाजपा विधायक आशीष सिंह के समर्थक और उनके गांव के कल्लू धनिया के बीच हुआ बवाल है दरअसल गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष विशाल जायसवाल के भाई सिद्धार्थ सिद्धू और विधायक समर्थक कल्लू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था पालिका अध्यक्ष का आरोप है इसी विवाद के चलते आज रात कल्लू ने अपने कई साथियों के साथ उनके कार्यालय और घर पर अचानक से हमला बोल दिया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चले और फायरिंग भी हुई घटना में विधायक समर्थक पक्ष से 3 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक अंकित को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है मामला चूंकि सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने घटना के बाद मौके पर 25 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है जिनमें नगर पालिका के अध्यक्ष विशाल जयसवाल और उनके अधिकतर समर्थक बताए जाते हैं हालांकि पुलिस पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद जांच करके कड़ी कार्यवाही करने का दावा कर रही है गौरतलब हो कि नगर पालिका अध्यक्ष निर्दलीय जीते थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।


Conclusion:voc-- इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि विवाद में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव की घटना के बाद तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक को लखनऊ रेफर किया गया है दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.