हरदोई: जिले में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी तभी उसका देवर घर आया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला जब इसकी शिकायत करने उसके घर पहुंची तो वहां परिजनों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर दुष्कर्म के आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.
महिला के साथ देवर ने किया दुष्कर्म
दुष्कर्म का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके का है. कस्बे की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी तभी उसका देवर पप्पू उसके घर आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर पप्पू मौके से फरार हो गया. दुष्कर्म का शिकार हुई महिला शिकायत करने के लिए अपने देवर पप्पू के घर गई, जहां पप्पू और उसे परिजनों ने महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. महिला ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.
आरोपी देवर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी देवर के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दुष्कर्म की शिकार महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है. वहीं पुलिस दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले देवर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में कस्बे की रहने वाली एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. महिला का न्यायालय के समक्ष बयान कराया जा रहा है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.