हरदोई: जिले में कुछ दबंग व्यापारियों ने लखीमपुर जिले के एक व्यापारी और उसके बेटे की सरकारी मंडी समिति में घंटों निर्वस्त्र कर बंधक बनाने के बाद जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों के यहां बेटे की शादी टूटने के बाद लेनदेन के विवाद को लेकर उनको बुलाया गया था, जहां लेनदेन कराने के बाद लड़की पक्ष और उनके संग दबंग व्यापारियों ने उनकी और उनके बेटे की निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की.
कई घंटे बंधक रहने के बाद डायल 112 की पुलिस किसी तरह सूचना पाकर जब मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपियों के चंगुल से आजाद कराया गया. लड़के पक्ष को निर्वस्त करके पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर लड़की पक्ष वालों पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई करने में जुटी है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शनिवार 23 मई का बताया जा रहा है, जो शहर कोतवाली अंतर्गत मंडी समिति में एक व्यापारी नेता की आढ़त के बताए गए हैं. वायरल वीडियो में निर्वस्त्र बैठे लखीमपुर जिले के पलिया कस्बे के बर्तन व्यापारी हैं. पीड़ित का आरोप है कि उनके बेटे की शादी हरदोई शहर के गल्ला व्यापारी की बेटी से तय हुई थी. शादी किन्ही वजह से टूट गई, जिसमें लोगों ने बीच में पड़कर लड़की पक्ष का गोद भराई में खर्च और उनके द्वारा दिए गए जेवर का लेनदेन का मामला तय करा दिया था.
उसी मामले को निपटाने के लिए व्यापारी ने उनको एक मंदिर में बुलवाया था. लेन-देन का विवाद निपटने के दौरान कई लोग अचानक वहां पहुंचे और दोनों पिता पुत्र को खींचकर मंडी समिति की एक आढ़त में ले गए, जहां दोनों लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद बांधकर पिटाई की गई.
पुलिस पीड़ित बाप-बेटे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक वीडियो की पड़ताल कर मामले की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के नांदेड़ में साधु की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
लखीमपुर जिले के रहने वाले व्यापारी ने अपने बेटे की शादी हरदोई में तय की थी. किन्ही वजह से शादी टूट गई. शादी के लेनदेन को निपटाने के लिए आज यह लोग इकट्ठा हुए थे. उसी पक्ष के लोगों ने इनके साथ मारपीट की. इस मामले में मुकदमा लिखकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
विजय कुमार राणा, सीओ सिटी