हरदोई: ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और जनमानस इस कड़कड़ाती ठंड से बेहाल है. सबसे ज्यादा आफत उन गरीबों को है जिनके पास तन ढंकने को कंबल नहीं है. ऐसे में गरीबों को ठंड से बचाने और राहत देने के लिए सरकार की तरफ से कंबल बांटे जाने के आदेश हैं.
सरकार ने इसके लिए जिले को बजट भी आवंटित कर दिया है. जिले में काफी समय बीतने के बावजूद अभी तक प्रशासन की लापरवाही के चलते गरीबों में कंबल नहीं बट पाए हैं. हालांकि प्रशासन का दावा है कि जल्द ही कंबल वितरण का कार्य कराया जाएगा.
नहीं बंटे कंबल
- प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है.
- सरकार द्वारा जिले में गरीबों को कंबल बांटे जाने के आदेश हैं.
- शासन ने कंबल वितरण के लिए 25 लाख रूपये का बजट भी जिला प्रशासन को निर्गत कर दिया है.
- आलम यह है कि दिसंबर महीना अंत को है, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक गरीबों में कंबल वितरण नहीं करा पाया है.
- जनपद में प्रशासन द्वारा जरुरतमंदो को 6700 कंबलों का वितरण कराना है.
शासन द्वारा 25 लाख रुपया कंबल वितरण कार्य के लिए जिले को मिला है. जेम पोर्टल के माध्यम से कंबल खरीद लिया गया है. कंबल प्राप्त होते ही कंबल वितरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा करीब दो हजार कंबल जनपद में अभी तक वितरित किए जा चुके हैं.
-संजय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी