हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ में दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया. पंकज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को देश की प्रगति न तो दिख रही है और न ही पच रही है.
हालांकि सवालों के जवाब से बचने की कोशिश करते हुए पंकज सिंह ने NRC को NCR बता डाला. वहीं उन्होंने CAA के विरोध में हुई यूपी में हिंसा पर किए गए सवाल के जवाब में सरकार और प्रशासनिक मशीनरी का खुलकर बचाव भी किया.
शुक्रवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होने हरदोई पहुंचे बीजेपी नेता पंकज सिंह ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस को NPR के विषय में, 2011 में उनके ही नेताओं ने जो वक्तव्य दिए थे, सबसे पहले उसको देखना चाहिए और उस पर ध्यान देना चाहिए. इससे ज्यादा मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि CAA गरीबों पर हमला है.
राहुल गांधी के बयान प्रतिक्रिया देते हुए पंकज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को देश की प्रगति शायद दिख भी नहीं रही है और पच भी नहीं रही है. आज निरंतर देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान भी विश्व भर में बढ़ा है. इस बात को सभी लोग स्वीकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरदोई: डग्गामार वाहनों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई बसों पर लगा जुर्माना
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में यूपी में हुई हिंसा पर सवाल पूछे जाने पर पंकज सिंह ने कहा कि देखिए, उसमें जो भी घटना हुई है, उसके पीछे जो भी जिम्मेदार थे, प्रशासन कानूनी कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं इंटेलिजेंस के फेल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हुआ उस पर प्रशासन त्वरित गति से संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रहा है.