हरदोई: जिले में ईवीएम से मतदान कराने के विरोध में बहुजन मुक्ति मोर्चा की ओर से निकाली गई जन जागरण यात्रा कई प्रदेशों से होती हुई हरदोई पहुंची. मुक्ति मोर्चा के लोगों ने मीटिंग कर शहर के लोगों को जागरूक किया. इस बारे में कई राजनीतिक दलों के लोगों ने शिरकत की और वक्ताओं ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर ईवीएम से चुनाव कराने में धांधली का आरोप लगाया.
ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो चुनाव
शहर के अंबेडकर पार्क में आज पिछड़ा वर्ग, दलित समुदाय एवं अल्पसंख्यक समाज के हजारों लोग इकट्ठा हुए, जिसमें ईवीएम से मतदान कराने के लिए विरोध दर्ज कराया. इसी वर्ष जून माह से निकली यह यात्रा कई प्रदेशों की यात्रा करते हुए आज हरदोई तक पहुंची. इसमें वक्ताओं ने सत्ता दल पर ईवीएम से चुनाव कराने में धांधली का आरोप लगाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग रखी.
ईवीएम से वोटिंग में हो रही है धांधली
वक्ताओं का कहना था 8 अक्टूबर 2013 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार और चुनाव आयोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं. इसके लिए बामन मेश्राम सुप्रीम कोर्ट भी गए थे. जहां से उन्होंने केस भी जीता था, लेकिन चुनाव आयोग शत-प्रतिशत ईवीएम में वीवीपैट न लगाकर और उनकी गिनती न करके सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है. जिसके कारण ईवीएम से वोटिंग में धांधली हो रही है, जिसे बंद किया जाना अति आवश्यक है.
हम लोग ईवीएम से चुनाव का विरोध कर रहे हैं और उसमें हो रहे धांधली को लेकर जन जागरण यात्रा निकाल रहे हैं. लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मांग करते हैं कि ईवीएम से चुनाव बंद कराया जाए.
-चौधरी विकास पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति मोर्चा