हरदोई: जिले में विद्युत चेकिंग के ली गई बिजली विभाग की टीम के साथ दबंगों ने जमकर अभद्रता की. दबंगों पर आरोप है कि बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाकर उन्होंने, कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
दरअसल, बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए एक गांव में गई थी, जहां दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान बिजली कर्मचारियों के साथ दबंगों ने मारपीट और गाली-गलौज की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वहीं, इस मामले में बिजली विभाग की टीम ने पुलिस से शिकायत की. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बिजली विभाग की टीम थाना हरियावां क्षेत्र में विद्युत चेकिंग के लिए गई थी. इस दौरान गांव के दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की. बिजली विभाग की तरफ से अभद्रता और मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिनमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- हरदोईः मामा ने की भांजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार