हरदोई: जिले में एक बार फिर एंटी रोमियो अभियान ने तेजी पकड़ ली है. पूर्व में ठंडे पड़े इस अभियान ने 11 तारीख से तेजी पकड़ी. अभी तक जिले में करीब 37 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही सैकड़ों लोगों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है. ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी इलाकों तक सभी थानों के अंतर्गत ये एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है.
एंटी रोमियो अभियान ने पकड़ी तेजी
- भाजपा सरकार ने मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए पूर्व में एंटी रोमियो अभियान को चलाये जाने के निर्देभ जारी किए थे.
- इस अभियान को लेकर जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली थी और शुरुआती दौर में मनचलों पर शिकंजा भी कसा था.
- समय बीतते ही अभियान ठंडे बस्ते में चला गया और मनचलों के हौसले फिर बुलंद होने लगे थे.
- अब बढ़ती छेड़खानी और रेप की वारदातों को देखते हुए एक बार फिर इस अभियान ने तेजी पकड़ ली.
- शहर के बीचों बीच मौजूद वेणी माधव बालिका इंटर कॉलेज के सामने महिला थाना की पुलिस ने जांच की.
- छुट्टी के दौरान महिला थाना की पुलिस ने करीब 2 मनचलों को पकड़ा और गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
- ठेले और पटरी के दुकानदारों को भी महिला पुलिस ने सख्त हिदायत दी, कि यहां स्कूल की छुट्टी के दौरान अनर्गल लोगों की भीड़ न लगाएं.
- दुकानों पर खड़ी स्कूल से निकली बालिकाओं को भी स्कूल से सीधे घर जाने की हिदायत दी.
इसे भी पढ़ें-हरदोईः बंदूक के बल पर ट्रेन में यात्रा कर रही महिला से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार