हरदोईः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हरदोई में प्राथमिक विद्यालय के गेट पर जानवर बांधे जाने और छत पर ग्रामीणों के फसल सुखाने की तस्वीरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि यह प्रधानाचार्य की सहमति पर होता है. प्राथमिक विद्यालय की लापरवाही की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भौतिक सत्यापन करने और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
प्राथमिक विद्यालय में बदहाली और लापरवाही का यह मामला हरदोई जिले के विकासखंड माधौगंज के फत्तेपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय का है. जहां तस्वीरों की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से विद्यालय के गेट पर ग्रामीणों के जानवर बंधे हुए हैं. यही नहीं विद्यालय की छत पर ग्रामीणों की फसलें सूखती हैं तथा रात में जानवर स्कूल में बांध दिए जाते हैं. स्कूल की बाउंड्री वाल भी क्षतिग्रस्त है. जिसके चलते विद्यालय में अराजक तत्वों का जमावड़ा भी रात में लगता है.
स्कूल के शिक्षामित्र ने बताया कि प्रधानाचार्य की सहमति से ग्रामीण यहां पर अपने जानवर बांधते हैं और मक्का सुखाते हैं. ऐसे में बदहाली और लापरवाही की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही भौतिक सत्यापन के आधार पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि सरकार ने सभी प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर विशेष जोर दिया है, लेकिन इस विद्यालय की तस्वीरें स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही हैं.
इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि विकासखंड माधौगंज के फत्तेपुर प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें विद्यालय के गेट पर जानवर बंधे हुए हैं और छत पर किसानों की फसल सूख रही है. इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि वह मौके पर जाकर विद्यालय का भौतिक सत्यापन करें और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करें.