हरदोई: जिले के मलियामऊ के केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में गंदगी का अंबार दिख रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड-19 अस्पताल की बदहाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में अस्पताल के अंदर वॉशरूम, मरीजों के रूम में गंदगी नजर आ रही है. अस्पताल में उपचार के लिए ले जाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. इस समय कोविड-19 अस्पताल के हॉस्पिटल में 113 रोगियों का उपचार चल रहा है.
कोविड-19 अस्पताल में गंदगी
रविवार को 14 पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों में कोरोना के लक्षण मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड-19 अस्पताल की बदहाली और व्यवस्था को लेकर मरीजों ने अस्पताल के अंदर का एक वीडियो वायरल किया था. सोशल मीडिया पर कोविड-19 अस्पताल के इस वीडियो से प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल में तैनात सभी सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया था. वहीं कोविड-19 अस्पताल के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के कारण सीएमओ हरदोई के खिलाफ शासन में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.
अस्पताल की गंदगी का वीडियो वायरल
मलियामऊ के केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए रखा जाता है. इस समय अस्पताल में 113 कोरोना संक्रमित मामले से जुड़े हुए लोग भर्ती हैं. इन्हीं में रविवार को भर्ती कराए गए पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने अस्पताल के अंदर वार्डों में गंदगी की पोल खोल दी. बाथरूम में गंदगी के साथ-साथ पीने के साफ पानी वाली जगह पर भी गंदगी को लेकर वीडियो वायरल किया था.
मलियामऊ कोविड-19 अस्पताल की बदहाली की तस्वीरें वायरल हुई हैं. इस मामले में अस्पताल के सभी सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही कोविड-19 अस्पताल में अपनी जिम्मेदारी को सही से न निभाने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी