हरदोई: लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक राशन पहुंचाने की सरकार की कोशिशों में कुछ लोग पलिता लगा रह हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने खाद्यान वितरण में अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है.
एसडीएम के निरीक्षण में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के मामले उजागर हुए हैं. अनियमितता बरतने वाले राशन कोटेदारों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए राशन कोटेदारों की सिक्योरिटी राशि जप्त कर ली. वहीं एक कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है और तीन कोटेदारों की दुकानें निलंबित कर दी गई हैं. ऐसे में सरकारी राशन विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का दावा है कि राशन वितरण प्रणाली में कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम सदर के नेतृत्व में सदर तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी ने विकासखंड टडियावां क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान टडियावां, काला आम, साखिन, भौता, कोटरा और सथरा सहित कई ग्राम पंचायतों मे सरकारी राशन की दुकानें चेक कराई गयी. इन सभी दुकानों में अधिकतर दुकानें बंद मिली राशन वितरण में अनियमितता पाई गई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी कई जगह पालन होता नहीं मिला. तो कुछ जगहों पर राशन की कालाबाजारी का मामला भी सामने आया. इस मामले में ग्राम पंचायत सथरा के विक्रेता के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 3 राशन विक्रेताओं के खिलाफ राशन की दुकानों के निलंबन की कार्रवाई की गयी. इसके अलावा कई उचित दर राशन विक्रेताओं की 85 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जब्त की गई है. राशन वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई के बाद कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि एसडीएम सदर के नेतृत्व में राशन वितरण प्रणाली को लेकर चेकिंग कराई गई, जिसमें कई राशन की दुकानों पर अनियमितता पाई गई है. इस मामले में राशन की दुकानों की 85 हजार रुपए की सिक्योरिटी राशि जप्त कर ली गई है. साथ ही एक कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और तीन राशन की दुकानें निलंबित की गई हैं.