हरदोई: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया, जिससे बाजार में जरूरत की चीजों की कालाबाजारी होने लगी. इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में जिला प्रशासन ने कालाबाजारी की रोकथाम के लिए टीम गठित की है.
यह टीम खाद्य पर्दाथों की बिक्री करने वाले लोगों पर नजर रखेगी. छापेमारी के दौरान कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं प्रशासानिक अधिकारियों के निर्देश पर कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी जाएगी.
जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर खाद्य पदार्थों के अवैध भंडारण को रोकने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. इसके चलते अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडे, डीएसओ संजय पांडे और मंडी सचिव बाबूलाल के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है. यह टीम खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी करेगी और अवैध भंडारण को रोकेगी.
इसे भी पढ़ें- हरदोई में नवरात्र के पहले दिन नहीं खुले इस ऐतिहासिक शक्तिपीठ के कपाट
खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी को रोकने के लिए टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें जनपद में सूचना मिलने पर छापेमारी करेंगी और कालाबाजारी करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी