हरदोई: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अन्य जनपदों और राज्यों में फंसे हुए हैं. वहीं अब इन मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जनपद में स्पेशल ट्रेन से आने वाले मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रोडवेज की 60 बसों का इंतजाम किया है.
मजदूरों को भेजा जाएगा घर
जनपद में गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से पंजाब के अंबाला से 1,188 मजदूरों को लाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद मजदूर अन्य जनपदों और राज्यों में फंसे हुए थे.
यह स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर शाम 7 बजे तक हरदोई स्टेशन पहुंचेगी. इसमें प्रदेश के कई जनपदों के श्रमिक शामिल हैं. रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर रोडवेज बसों के जरिए उनके घर सकुशल घर भेजा जाएगा.
प्रशासन ने मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए रोडवेज की 60 बसों का इंतजाम किया है. यह सभी बसें लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी और इसके साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कराया जाएगा.
जनपद में पंजाब के अंबाला से 1,188 मजदूरों को लाया जा रहा है. इन मजदूरों की रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. वहीं जो मजदूर गैर जनपदों के हैं, उन्हें रोडवेज बसों से उनके घर भेजवाया जाएगा. जो भी जनपद के मजदूर हैं, उन्हें उनके घरों में होम क्वारंटाइन कराया जाएगा. मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए 60 रोडवेज बसों का प्रबंध किया गया है.
-संजय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी