ETV Bharat / state

हरदोई पुलिस ने 7 बैटरी चोरों को किया गिरफ्तार, सरगना फरार - हरदोई पुलिस

हरदोई पुलिस ने बैटरी चोर गैंग भंडाफोड़ करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग हरदोई, लखनऊ और सीतापुर जिलों में सक्रिय था. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने कब्जे से इनोवा कार, पिकप डाला, चोरी की कई बैटरियां और तीन तमंचे बरामद किया है. गिरोह का सरगना अभी फरार है.

बैटरी चोर गिरफ्तार
बैटरी चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:59 AM IST

हरदोई: जिले की पुलिस ने बैटरी चोर गैंग के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल इस गिरोह के सदस्य पहले मोबाइल टावर के आसपास रेकी करते थे और बड़ी ही आसानी के साथ बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. हरदोई, लखनऊ और सीतापुर जनपदों में सक्रिय इस गिरोह ने बैटरी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. स्क्रैप कारोबारी गैंग के सरगना के इशारे पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था और चोरी किए गए सामान की बिक्री की जाती थी.

7 बैटरी चोर गिरफ्तार
7 बैटरी चोर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैटरी चोर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग का सरगना स्क्रैप कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने इनके कब्जे से इनोवा कार, पिकप डाला, चोरी की गई बैटरियाँ और तीन अवैध तमंचा बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है और गैंग के सरगना की तलाश में जुटी है.

चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जानें पूरा मामला

कोतवाली मल्लावां पुलिस ने सीतापुर के रहने वाले हर्ष श्रीवास्तव, विनीत दीक्षित, नरेंद्र राजवंशी, दीपक श्रीवास्तव, हरदोई के अतरौली थाना इलाके के दीपक मिश्रा और लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मुकेश सोनी को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल कोतवाली मल्लावां इलाके के नवादा गांव में मोबाइल टावर में चोरी की वारदात के बाद इलाकाई पुलिस सक्रिय हुई और चोरों की तलाश में जुट गई थी.

बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़
बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़

पुलिस को संडीला रोड पर तरहटिया मोड़ के पास कुछ लोगों के चोरी की योजना बनाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान चोरी की वारदात की योजना बना रहे शातिर अपराधियों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी शातिर चोरों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिक्षक कार्यालय, हदोई
पुलिस अधिक्षक कार्यालय, हदोई

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई ने बताया कि पुलिस ने मौके से 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सरगना स्क्रैप कारोबारी इमरान अपने साथी के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक इनोवा कार, 2 पिकप डाला, 3 अवैध तमंचा 315 बोर, एक चाकू, 15 चोरी की गई बैटरी और दो बैटरी साउंड बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना इमरान स्क्रैप का कारोबारी है. इमरान के इशारे पर ही यह लोग बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर अपराधियों को जेल भेज दिया है जबकि गैंग के सरगना और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली मल्लावां पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. यह पहले रेकी करते थे और फिर बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. सूचना पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

हरदोई: जिले की पुलिस ने बैटरी चोर गैंग के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल इस गिरोह के सदस्य पहले मोबाइल टावर के आसपास रेकी करते थे और बड़ी ही आसानी के साथ बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. हरदोई, लखनऊ और सीतापुर जनपदों में सक्रिय इस गिरोह ने बैटरी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. स्क्रैप कारोबारी गैंग के सरगना के इशारे पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था और चोरी किए गए सामान की बिक्री की जाती थी.

7 बैटरी चोर गिरफ्तार
7 बैटरी चोर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैटरी चोर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग का सरगना स्क्रैप कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने इनके कब्जे से इनोवा कार, पिकप डाला, चोरी की गई बैटरियाँ और तीन अवैध तमंचा बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है और गैंग के सरगना की तलाश में जुटी है.

चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जानें पूरा मामला

कोतवाली मल्लावां पुलिस ने सीतापुर के रहने वाले हर्ष श्रीवास्तव, विनीत दीक्षित, नरेंद्र राजवंशी, दीपक श्रीवास्तव, हरदोई के अतरौली थाना इलाके के दीपक मिश्रा और लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मुकेश सोनी को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल कोतवाली मल्लावां इलाके के नवादा गांव में मोबाइल टावर में चोरी की वारदात के बाद इलाकाई पुलिस सक्रिय हुई और चोरों की तलाश में जुट गई थी.

बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़
बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़

पुलिस को संडीला रोड पर तरहटिया मोड़ के पास कुछ लोगों के चोरी की योजना बनाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान चोरी की वारदात की योजना बना रहे शातिर अपराधियों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी शातिर चोरों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिक्षक कार्यालय, हदोई
पुलिस अधिक्षक कार्यालय, हदोई

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई ने बताया कि पुलिस ने मौके से 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सरगना स्क्रैप कारोबारी इमरान अपने साथी के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक इनोवा कार, 2 पिकप डाला, 3 अवैध तमंचा 315 बोर, एक चाकू, 15 चोरी की गई बैटरी और दो बैटरी साउंड बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना इमरान स्क्रैप का कारोबारी है. इमरान के इशारे पर ही यह लोग बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर अपराधियों को जेल भेज दिया है जबकि गैंग के सरगना और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली मल्लावां पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. यह पहले रेकी करते थे और फिर बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. सूचना पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.