हरदोई: जिले में गैर प्रांतों से आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद चिकित्सकों की ओर से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वस्थ पाए जाने पर लोगों को उनके घर भेज दिया गया है.
यह सभी लोग नौकरी और मजदूर पेशा लोग हैं जो दूसरे प्रदेशों और दूसरे शहरों में नौकरी करते थे. इन्हें कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एहतियात के तौर पर रखा गया था.
हेल्थ चेकअप के बाद भेज रहे घर
कोरेंटाइन पीरियड की अवधि पूरी होने पर जिले में 165 लोगों को प्रशासनिक महकमे की ओर से इनका हेल्थ चेकप करा कर इन सभी को घर भेज दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में दिल्ली और हरियाणा से मजदूर और नौकरी-पेशा लोगों ने पलायन किया था.
कई राज्यों से आए थे मजदूर
पलायन कर अपने घर की ओर लौटे इन सभी लोगों को प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रुकवाया गया था, ताकि रोजाना इनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा सके. साथ ही कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. इससे किसी और को संक्रमण न हो और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.
सभी अपने घरों को हुए रवाना
ऐसे में बीते 14 दिनों से क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद 165 लोगों का हेल्थ चेकप के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. यह सभी लोग अपने घरों की ओर रवाना हो गए हैं, जिनमें पिहानी विकासखंड के 46, विकासखंड भरखनी के सवायजपुर के शकुंतला देवी इंटर कॉलेज से 27 और विकासखंड शाहाबाद से 86 लोगों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने पर हेल्थ चेकप के बाद उन्हें उनके घर रवाना कर दिया गया है.
जनपद में गैर प्रांत से आए हुए लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन सेंटर में रखवाया गया था और उनकी रोजाना हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही थी. ऐसे में 14 दिनों की अवधि पूरी कर चुके लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ चेकप के बाद स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उनको घर भेज दिया गया है.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट