हापुड़: जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दोनों पक्षों के 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानें पूरा मामला
मामला जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव का है, जहां सड़क निर्माण को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने घर की छतों से पथराव शुरू कर दिया. इससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दोनों पक्षों के 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
दो पक्षों में मारपीट और पथराव की सूचना मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं 12 लोगों पर शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
- तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी