हापुड़: पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 12 तमंचे, दो देशी रिवाल्वर और अधबने हथियारों समेत हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त इंतजार उर्फ इंतू मेरठ का रहने वाला है, उस पर करीब 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तारी के दौरान उसका एक साथी अकरम मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह हथियार फैक्ट्री डीपीएस स्कूल के पीछे रेलवे लाइन के पास एक खंडहर में चल रही थी.
इसके साथ ही मुजफ्फरनगर की शाहपुर थाना पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 315 बोर के 9 तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, एक रिवाल्वर, अधबने तमंचे व 2 जिंदा कारतूस के साथ अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त नूर अहमद थाना शाहपुर थाने के तावली गांव का रहने वाला है. आरोपी नूर अहमद ने पुलिस को बताया है कि चुनाव के दौरान अवैध असलहों की मांग रहती है. इसके चलते वो पैसे कमाने के उद्देश्य से अवैध हथियार तैयार कर रहा था.
यह भी पढ़ें- मेरठ: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 140 आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही मथुरा पुलिस ने भी यूपी चुनाव के चलते अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम को कोसीकला क्षेत्र में पुलिस ने खादर के किनारे तमंचा बना रहे 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके पर तमंचे की फैक्ट्री से 315 बोर के 22 तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, 12 बोर की एक एक बंदूक, एक अधबनी बंदूक व तमंचा व 40 से अधिक कारतूस के साथ हथियार बनाने की मशीन व सामान बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप