हापुड़: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुत्तों की बढ़ रही संख्या को लेकर शहरवासी चिंतित हैं, लेकिन नगरपालिका परिषद इस पूरे मसले पर लापरवाह बना हुआ है. वहीं मंगलवार की दोपहर आवास विकास कॉलोनी में कई कुत्तों ने एक महिला पर हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.
बच्चों और महिलाओं को कुत्ते बना चुके हैं निशाना
कुत्तों ने महिला को बुरी तरह काटा है. उसके शरीर में 5-6 जगह गहरे घाव हुए हैं. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे कुत्तों से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में कई बच्चों और महिलाओं को कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं.
चश्मदीद ने बताया कि महिला को कई कुत्तों ने चारों ओर से घेर लिया. महिला बचकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उस पर हमला बोलते हुए जमीन पर गिरा दिया. देखते-देखते कुत्तों ने उसे नोंच कर घायल कर दिया. यह पूरा मामला पास के स्कूल के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
आईजीआरएस पोर्टल में शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की शिकायत कई दफा नगरपालिका परिषद में की गई है, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक इस शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि अधिकारी बोलते हैं कि इसका ठेका हमने नहीं ले रखा है.