हापुड़ः सिटी कोतवाली क्षेत्र में जुमे की नमाज अदा करने के बाद CAA के विरोध में हजारों की तादात में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए. साथ ही पुलिस पर जबरदस्त पथराव चालू कर दिया. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को भागने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. साथ ही भीड़ को भगाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई.
नमाज के बाद प्रदर्शन
सिटी कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब CAA का विरोध कर रहे प्रर्दशनकारी उग्र हो गए. शुक्रवार को बुलंदशहर रोड जुमे की नमाज के बाद हजारों की तादात में लोग सड़को पर उतर आए और CAA के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया. जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इससे भीड़ में भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पथराव को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों आंसू गैस के गोले छोड़े. पथराव की सूचना के बाद आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम ने भीड़ को शांत करने के लिए लोगों से अपील की और लोगों को घर जाने के लिए कहा.