हापुड़: जिले में रह-रह कर हो रही बरसात के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं पुराने मकान भी भरभरा कर की दीवार ढह गई, जिससे वहां के लोगों में अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि दीवार के नीचे कोई दबा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
क्या है पूरा मामला
- हापुड़ के मुख्य बाजार गोलमार्केट स्थित माता मोहल्ला में करीब सौ वर्षों से पुराने मकान की दीवार लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक गिर गई.
- मकान गिरते समय उस गली से कोई गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
- आस पास के लोगों ने बताया कि मकान के बराबर में कचौड़ी का ठेला लगाने वाला खड़ा होता है.
- उसके पास कई लोगों की भीड़ हर समय लगी रहती है.
- कुछ समय पहले ठेले वाला अपना ठेला लेकर वहां से लेकर चला गया था, अगर ठेले वाला खड़ा हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.