हापुड़ : राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अच्छा वातावरण मिल रहा है. पढ़ाई का कार्य भी सही ठंग से कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश जारी किए है.
बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि हापुड़ क्षेत्र के गांव सबली में प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातचीत की गई और उनकी बातों से पता चल रहा है कि बच्चों को यहां अच्छा वातावरण मिल रहा है. पढ़ाई भी अच्छे तरीके से कराई जा रही है. सभी प्रकार की स्थितियां यहां ठीक है. उन्होंने कहा कि बच्चों को जो मिड-डे मील का भोजन दिया जाता है. उसे भी चेक किया गया है.
यह भी पढ़ें- जौनपुर : 10 वर्षीय बच्चे की हत्या कर नाले में फेका शव
संदीप सिंह ने आगे बताया कि स्कूल में एक टॉयलेट इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा था जिसको लेकर निर्देशित किया गया है कि तुरंत टॉयलेट की साफ-सफाई कर उसको इस्तेमाल में लाया जाए. राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण समय-समय पर होते रहेंगे. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप