ETV Bharat / state

वाह रे बिजली विभाग! आम आदमी को भेज दिया 128 करोड़ का बिल, सदमे में उपभोक्ता

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, दो किलोवाट कनेक्शन का बिल बिजली विभाग ने 128 करोड़ रुपये का भेज दिया. इसके बाद से उपभोक्ता परेशान है.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:31 PM IST

बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ का बिल.

हापुड़: जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. मामला बिजली विभाग से जुड़ा है. यहां उपभोक्ता के घरेलू दो किलोवाट कनेक्शन का बिल 128 करोड़ रुपये का भेज दिया गया. कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए, जिसके बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है.

बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ का बिल.

उपभोक्ता लगा रहा अधिकारियों के चक्कर-

  • सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली निगम की ओर से दो किलो वाट के घरेलू कनेक्शन का 128 करोड़ रुपये का बिल आया है.
  • बिल मिलने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई, बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
  • हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं, बिजली निगम का गड़बड़झाला किसी से छिपा नहीं है.
  • लेजर से हेरफेर और फर्जी बिल रसीद के चलते नलकूप उपभोक्ताओं के पास आज भी लाखों के बकाए के बिल पहुंच रहे हैं.

मुश्किल से घर का बिल 700 या 800 रुपये आता था, लेकिन इतना अधिक बिल देखकर मैं हैरान हूं. कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है.
-शमीम, उपभोक्ता

हापुड़: जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. मामला बिजली विभाग से जुड़ा है. यहां उपभोक्ता के घरेलू दो किलोवाट कनेक्शन का बिल 128 करोड़ रुपये का भेज दिया गया. कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए, जिसके बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है.

बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ का बिल.

उपभोक्ता लगा रहा अधिकारियों के चक्कर-

  • सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली निगम की ओर से दो किलो वाट के घरेलू कनेक्शन का 128 करोड़ रुपये का बिल आया है.
  • बिल मिलने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई, बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
  • हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं, बिजली निगम का गड़बड़झाला किसी से छिपा नहीं है.
  • लेजर से हेरफेर और फर्जी बिल रसीद के चलते नलकूप उपभोक्ताओं के पास आज भी लाखों के बकाए के बिल पहुंच रहे हैं.

मुश्किल से घर का बिल 700 या 800 रुपये आता था, लेकिन इतना अधिक बिल देखकर मैं हैरान हूं. कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है.
-शमीम, उपभोक्ता

Intro:स्लग - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 2 किलोवाट के कनेक्शन का भेजा 1,28 अरब का, बिल उपभोक्ता सदमे मेंं

स्थान - हापुड़ (यूपी)
दिनांक - 20.07.2019
रिपोर्ट - प्रवीण शर्मा

एंकर - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, जी हां मामला बिजली विभाग से जुड़ा है, जहां उपभोक्ता के घरेलू 2 किलोवाट कनेक्शन का बिल 1.28 अरब रुपये का भेज दिया, कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए और सदमे में जी रहा है, जिसके बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है, सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली निगम की ओर से 2 किलो वाट के घरेलू कनेक्शन का 1.28 अरब रुपए का बिल भेज दिया, इस बिल मिलने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई, बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते हैं हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं, बिजली निगम का गड़बड़झाला किसी से छिपा नहीं है लेजर से हेरफेर व फर्जी बिल रसीद के चलते नलकूप उपभोक्ताओं के पास आज भी लाखों के बकाए के बिल पहुंच रहे हैं जिसके कारण आए दिन किसानों का हंगामा होता रहता है, लेकिन अब एक नया कारनामा भी सामने आया है जहां घरेलू उपभोक्ता के यहां भी गलत बिल भेजे जा रहे हैं, अब इसे लापरवाही कहें या तकनीकी खराबी एक उपभोक्ता को हजारों या लाखों में नही बल्कि 1 अरब 28 करोड़ का बिल भेज दिया है ।

Body:वीओ - आपको बता दें कि मोहल्ला चमरी निवासी शमीम अपने परिवार के साथ रहता है, और घर पर केवल 2 किलो वाट का कनेक्शन है, लेकिन मीटर रीडर ने उसे एक अरब ₹28 करोड़ का बिल जारी कर दिया इतनी अधिक रकम होने के बाद मीटर रीडर ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि इतना अधिक बिल आ कैसे गया, बिल देखते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए, आनन-फानन में वह निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा तो किसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते वह विभाग के चक्कर लगा रहा है, शमीम का कहना है कि वह मुश्किल से उसके घर का बिल ₹700 या ₹800 आता था, लेकिन इतना अधिक बिल देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है, अब बिजली विभाग की इस लापरवाही को क्या समझे तो वहीं उपभोक्ता भी सदमे में जी रहा है और वह गरीब होने के कारण इतना बिल कैसे चुका पाएगा अब आगे क्या होता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा ।*

बाईट - राम शरण (विधुत सहायक अभियंता, राजस्व)*
बाईट - शमीम (उपभोक्ता)
बाईट - नूनीशाह (उपभोक्ता की पत्नी)Conclusion:हापुड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.