हापुड़: जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कुचेसर चौपला रोड पर दूध प्लांट और बिजनौर से सांसद मलूक नागर के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. इनकम टैक्स की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई है. बता दें, सांसद मलूक नागर के भाई लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. छापेमारी के दौरान दूध प्लांट को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. वहीं मलूक नागर ने बिजनौर स्थित घर पर भी इनकम टैक्स ने रेड डाली है.
बता दें कि थाना बाबूगढ़ के कुचेसर रोड स्थित दूध के प्लांट पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. प्लांट पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पूर्व कैबिनेट मंत्री लखीराम नागर और वर्तमान सांसद मलूक नागर के भाई के प्लांट पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने लेनदेन से सम्बंधित फाइलों को अपने कब्जे में लिया. दूध प्लांट पर मौजूद कर्मचारियों से भी लगातार इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही प्लांट में बने ऑफिस की अलमारियों की भी तलाशी पुलिस ने ली है. वहीं प्लांट को सील कर दिया गया है और किसी को भी यहां आने-जाने की अनुमति नहीं है. आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
बसपा सांसद मलूक नागर के घर पर इनकम टैक्स की रेड
बिजनौर सीट से बसपा सांसद मलूक नागर के घर पर मुरादाबाद की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की है. साथ ही मलूक नागर के भाई लखीराम नागर के नोएडा व हापुड़ स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी कर रखी है. मलूक नागर के संभावित ठिकानों और रिश्तेदारों व करीबियों के घर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. रेड में भेजी गई नोएडा पुलिस की 50 टीमें व अलग-अलग स्थानों पर इनकम डिपार्टमेंट छापेमारी चल रही है.