हापुड़. शहर में L&T कंपनी के प्रोजेक्ट से हाईटेंशन तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हो गया है. पुलिस ने गिरोह के 12 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. इन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
देर रात गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को क्षेत्र के दोताई नहर के पास गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व जनपद की एसओजी टीम ने मौके पर पहुंच गिरोह को घेर लिया जहां बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह के इरशाद, मुकेश, साजिद, संदीप, सागर, आरिफ, इकबाल, शोएब, इमरान, शुभम, फिरोज और रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपी जनपद मेरठ के निवासी हैं.
पुलिस इस शातिर गिरोह की लंबे समय से तलाश कर रही थी. गैंग ने अब तक करीब 100 अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर सक्रिय था. गिरोह लंबे समय से L&T कंपनी के प्रोजेक्ट साइट पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
पुलिस ने गिरोह के 12 बदमाशों को पकड़ लिया है. इनके पास से करीब 10 क्विंटल हाईटेंशन तार, घटना में प्रयुक्त तार काटने के औजार, एक पिकअप गाड़ी, एक सेंट्रो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे सहित 9 चाकू बरामद हुए है.
यह भी पढें:12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक
पुलिस ने बताया की बदमाश कंपनी की निर्माणाधीन साइट से हाईटेंशन लाइनों को रस्सी से उतार लेते थे. फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गाड़ियों में भर कबाड़ में 10 से 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच दिया करते थे. पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप