हापुड़ः धौलाना थाना पुलिस की गालंद इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से ताहिब नाम का गौतस्कर घायल हो गया. वहीं, एक गौतस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. घायल गौतस्कर से तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया है. घायल गौतस्कर पर करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
हापुड़ः पुलिस और गौतस्करों में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली - hapur latest news
![हापुड़ः पुलिस और गौतस्करों में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15185368-thumbnail-3x2-image-chitra-1.jpg?imwidth=3840)
पुलिस और गौतस्करों में हुई मुठभेड़
21:26 May 03
हापुड़ के धौलाना थाना पुलिस की गालंद इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से ताहिब नाम का गौतस्कर घायल हो गया.
21:26 May 03
हापुड़ के धौलाना थाना पुलिस की गालंद इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से ताहिब नाम का गौतस्कर घायल हो गया.
हापुड़ः धौलाना थाना पुलिस की गालंद इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से ताहिब नाम का गौतस्कर घायल हो गया. वहीं, एक गौतस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. घायल गौतस्कर से तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया है. घायल गौतस्कर पर करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
Last Updated : May 3, 2022, 11:01 PM IST