हापुड़ः जनपद के गढ़ कोतवाली (Garh Kotwali) क्षेत्र में 1 सितंबर को हुई व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटी गई रकम, मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
जनपद हापुड़ (Hapur) की गढ़ कोतवाली क्षेत्र में 1 सितंबर को व्यापारी पुनीत अग्रवाल से उनके घर के बाहर ही हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने लूट का खुलासा कर चारों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,48,500 रुपए नकद, बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि एक आरोपी ने व्यापारी की रेकी की थी, जब व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था.
उसी समय आरोपियों ने हथियारों के दम पर व्यापारी से लूट की थी. इसके बाद आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी पर थाना परीक्षितगढ़ से गैंगस्टर एक्ट लगा है. पुलिस के मुताबिक चारों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद पर फिर गरजेगा बाबा का बुलडोजर, 3 संपत्तियों की आज होगी कुर्क