हापुड़ः जनपद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लोगों के घरों के साथ ही मंदिरों में भी बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं. जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे रात में चोरी के वारदात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ये सभी घटनाएं पुलिस के गश्त रहने का पोल भी खोल रही हैं. ताजा मामला एक थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर का है. यहां सीसीटीवी लगने के बावजूद भी चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पिलखुवा सीओ ने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूरा मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर में एक शिव मंदिर है. इस मंदिर के अंदर घुसकर एक चोर ने मंदिर में लगा घंटा, म्यूजिक सिस्टम समेत दापपेटी में रखे हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया. मंदिर में चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर में चोरी की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय राहुल त्यागी ने पुलिस को बताया कि यह मंदिर में चोरी की पांचवी घटना है. इससे पहले भी चोरों ने 4 बार मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
इस पूरे मामले पर पिलखुवा सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिव मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली है. इसके साथ ही मंदिर में चोरी का सीसीटीवी भी सामने आया है. वीडियो में चोर मंदिर के गेट पर पहुंचता है. इसके बाद बाहर चप्पल उतारकर मंदिर के अंदर घुस जाता है. उन्होंने कहा कि चोर की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली