हमीरपुर : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में बुधवार को कहासुनी के बाद एक युवक ने अपनी मंगेतर पर चाकू से हमला कर दिया. युवती पर हमला करने के बाद युवक मंगेतर के दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गया. इससे उसकी मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी धनाराम जोशी की 19 वर्षीय पुत्री ज्योति की शादी तीन साल पहले जालौन के सैदनगर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र उमाशंकर के साथ तय हुई थी. उसी समय मंगनी आदि कार्यक्रम पूरे कर लिए गए थे. इसके बाद देवेंद्र कुमार अपनी मंगेतर ज्योति से मिलने के लिए आए दिन उसके घर आता-जाता रहता था. कभी-कभी दोनों बाहर भी मिलते थे.
बातचीत के दौरान चाकू से कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 1 बजे ज्योति अपने घर के सामने रहने वाली सहेली सरोज पुत्री दशाराम खंगार के साथ खेत गई थी. तभी देवेंद्र कुमार वहां पहुंच गया. सरोज ने बताया कि ज्योति और देवेंद्र के बीच तकरीबन 2 घंटे तक बातचीत होती रही. अचानक देवेंद्र ने ज्योति पर चाकू से हमला कर दिया. उसने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन देवेंद्र ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया. सरोज ने बताया कि ज्योति को मरा हुआ समझकर देवेंद्र उसके दुपट्टे का फंदा बनाकर बबूल के पेड़ से लटक गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
3 महीने बाद होनी थी शादी
सूचना पर परिजन और मझगवां थानाध्यक्ष रामजीत गौड़ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल ज्योति और सरोज को सरकारी अस्पताल ले आए. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल ज्योति को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ज्योति के माता-पिता आगरा में रहकर ईट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं. राठ क्षेत्र के सीओ परमानंद द्विवेदी ने बताया कि तीन माह बाद दोनों की शादी होनी थी. बुधवार को देवेंद्र मिलने आया था, तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने युवती के गले पर वार कर दिया. इसके बाद खून बहता देख उसकी के दुपट्टे से फांसी लगा ली. युवक के परिजनों के आने का इंतजार है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.