हमीरपुर: राजस्थान और मध्यप्रदेश में हो रही जोरदार बारिश के चलते माताटीला बांध से बेतवा नदी में छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी मुसीबत का सबब बनना शुरू हो गया है. बेतवा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है और लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश-
- बेतवा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है.
- जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था न किए जाने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है.
- बढ़ रहे जलस्तर से पत्यौरा, देवगांव, बड़ागांव और टिकरौली समेत दर्जनों गांव के निवासियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं.
सड़क जलमग्न हो जाने से आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा नाव आदि की व्यवस्था नहीं की गई है. इस पार से उस पार जाने में नाव वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं.
-कुलदीप, टिकरौली निवासीहर साल बाढ़ की स्थिति में सबसे पहले पत्यौरा मार्ग जल मग्न हो जाता है, जिसके चलते वहां भ्रमण करने के बाद नाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही समस्या के स्थाई समाधान के लिए पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति में गांवों से संपर्क टूटने की समस्या खत्म हो जाएगी.
-विनय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी