हमीरपुर: जिले के राठ कस्बे में रविवार को स्वामी ब्रह्मानंद के 125वें जन्मोत्सव पर उनकी एक अद्भुत प्रतिमा का अनावरण किया गया, जो कि अनाज से बनाई गई है. प्रतिमा को अलसी और सरसों के दानों से तैयार किया गया है. 3 महीने में तैयार की गई इस मूर्ति का अनावरण करने के लिए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे हुए थे. इस दौरान स्वामी ब्रह्मानंद कॉलेज में प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें जिले भर के कई भाजपा नेता उपस्थित रहे.
स्वामी ब्रह्मानंद की प्रतिमा का अनावरण
- जिले के राठ कस्बे के लोधेश्वर धाम पर स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज की 11 फीट ऊंची प्रतिमा का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अनावरण किया.
- त्यागमूर्ति मानव रत्न स्वामी ब्रह्मानंद जी की 125वें जन्मोत्सव पर लक्ष्य परिवार द्वारा स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार से मंत्री जी को सम्मानित किया.
- साथ ही गौ सेवा के लिए देवी दासी को स्वामी ब्रह्मानंद सम्मान भी दिया गया.
सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि स्वामी परमानंद जी द्वारा बनाए गए रास्ते पर चलने का काम करें, यह निश्चित रुप से राष्ट्र और समाज के उत्थान में काम आएगा.
वहीं मूर्तिकार एम के पटेल ने कहा कि यह प्रतिमा अलसी, काली और पीली सरसों के दानों से निर्मित केमिकल का प्रयोग कर बनाई गई है, जो कि पूरे विश्व में अनोखी प्रतिमा है.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर स्कूल में झाड़ू लगा रही छात्राएं, वीडियो वायरल
स्वामी ब्रह्मानंद जी की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अनाज से निर्मित जो मूर्ति बनाई है. मैं उस कलाकार की सराहना करता हूं और स्वामी जी को नमन करता हूं. राठ का स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय अपने आपमें एक तीर्थ है.
-श्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री